जबलपुर. रेलवे विभाग में पदस्थ डिप्टी सीटीआई ने न्यायालय में लंबित दुराचार के प्रकरण में समझौता करने ष्षादी का प्रलोभन देकर पीडिता को घर बुलाया. इसके बाद उसने पीड़िता के साथ दुबारा दुराचार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.
ग्वारीघाट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग में डिप्टी सीआईटी टीटी के पर पदस्थ नकुल कुमार सिंह ने एक युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुराचार किया था. जिसकी षिकायत पीडिता के द्वारा पूर्व में दर्ज करवाई गयी थी. पीडिता के शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी को प्रकरण में न्यायालय से अग्रिम जमानत का लाभ मिल गया था.
पेमेंट डालने के नाम पर यूपीआई नंबर लेकर उड़ाए 98 हजार
प्रकरण में 10 दिसंबर को न्यायालय में चालान पेश किया जाना था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को बुलाया और शादी का प्रलोभन देकर केस वापस लेने का आग्रह किया. आरोपी झांसा देकर पीडिता को भसीम प्लाजा गोरखपुर स्थित अपने घर ले गया और उसके साथ पुनः दुराचार किया. पुलिस ने पीडिता के षिकायत पर दुराचार का प्रकरण दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश गया. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.