मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सिंगापुर में 2024 फिडे विश्व चैंपियनशिप जीतने और सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने पर 18 वर्षीय डी गुकेश को बधाई देते हुए महाराष्ट्र में उनके स्वागत के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
फडणवीस ने गुकेश के साथ वीडियो कॉल पर भावपूर्ण बातचीत में उनकी सफलता को एक अद्भुत उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा,”आपकी यह उपलब्धि अनगिनत युवा दिलों को प्रेरित करेगी।” फडणवीस ने भविष्य के सभी प्रयासों में उनकी निरंतर सफलता की कामना की। उन्होंने कहा,” मैं महाराष्ट्र में आपका स्वागत और अभिनंदन करने के लिए उत्सुक हूं। ”
गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में 14 गेम के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया था। चेन्नई के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने विजेता-टेक-ऑल 14वें गेम में डिंग की गलती का फायदा उठाते हुए चैंपियन को हराकर मुकाबला 7.5-6.5 से जीत लिया और विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
डिंग को हराकर, गुकेश शतरंज के एक सदी से भी अधिक लंबे इतिहास में 18वें विश्व चैंपियन बन गए हैं और 21 साल की उम्र में खिताब जीतने के गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए और शतरंज के क्षितिज पर एक नए बादशाह के आगमन की घोषणा की।
गुकेश को देश भर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं, उन्होंने यह खिताब पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के 2013 में चेन्नई में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के एक दशक से भी कम समय बाद जीता है। कार्लसन ने 2023 में ताज त्याग दिया था, जिससे डिंग के लिए इयान नेपोमनियाचची को हराने का रास्ता साफ हो गया था।
–आईएएनएस
आरआर/