शहडोल, देशबन्धु. नगर विकास के अनुक्रम में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत नगर के पं. दीनदयाल चौक बलपुरवा के पास मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत न्यू बस स्टैण्ड से लल्लू सिंह चौक तक नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया.
इसकी लागत राशि 85-76 लाख रुपए है. पं. दीनदयाल चौक में निकाय निधि से हाईमास्ट लाईट और कोटमा तिराहा में बडी भीट में हाई मास्ट लाईट स्थापन कार्य लागत राशि 17.44 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया.
इसी अनुक्रम में बाणगंगा डीजल पंप से आईजी बंगले तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया. जिसकी लागत राशि 68.50 लाख रुपए है.
उक्त भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में जयसिंहनगर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्यामदास जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता पार्षद श्रीमती विनीता राजेश पाण्डेय, राकेश सोनी, शक्ति लक्षकार, सुशील रजक, श्रीमती श्रद्धा नीलेश निगम, हीरालाल प्रजापति, ओमप्रकाश चौधरी, श्रीमती सीमा पटेल, सभापति लोक निर्माण श्रीमती कुन्दन पाण्डेय, पार्षद श्रीमती कुन्तला दीनेश दीक्षित, संजीव प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद शहडोल के उपयंत्री एस एस तोमर, उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह सहित बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे.