रीवा, देशबन्धु. शहर में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की जहां मौत हो गई है तो वहीं महिला गंभीर रूप से घायल बताई गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पैदल जा रहे शख्स को कुचलते हुए सड़क के किनारे घर में जा घुसा.
अचानक हुए इस हादसे में पिकअप वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे शख्स की जहां मौत हो गई हैए तो वहीं महिला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा बीती रात तकरीबन 9 बजे शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित करहिया ढेकहा मार्ग के बीच हुआ है. हादसे में मृतक की पहचान स्थानीय सुरेंद्र पांडे के रूप में की गई है जो घर में चल रहे हवन और पूजा पाठ की सामग्री लेने के लिए निकाला था.
घटना की संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात तकरीबन 9 बजे सेमरिया से रीवा की ओर आ रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन करहिया और ढेकहा के समीप दो बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से पैदल गुजर रहे शख्स को कुचलते हुए एक घर में जा घुसा है.
हादसे के दौरान वाहन की चपेट में आए सुरेंद्र पांडे नामक शख्स की मौत हो गई हैए तो वही घर के भीतर मौजूद कुसुम प्रजापति नामक महिला घायल हुई है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.