नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने हाल ही में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया। लिस्ट में कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित का नाम था। ये वही सीट है जिससे दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या केजरीवाल इसी सीट से ताल ठोकेंगे या सिसोदिया की तरह कहीं और से किस्मत आजमाएंगे! पूरे मामले पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने चुटकी ली है।
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली विधानसभा सीट पर यहां कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर उनकी मां स्वर्गीय शीला दीक्षित तीन बार विधायक और मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। संदीप दीक्षित खुद भी सांसद रह चुके हैं। अगर उन्हें अब उम्मीदवार बनाया गया है तो कांग्रेस ही बता सकती है कि उन्होंने उन्हें क्यों चुना। जहां तक केजरीवाल का सवाल है तो उन्हें यहां से भागना नहीं चाहिए। वे कहते रहते हैं कि वे यहां से नहीं जाएंगे, लेकिन वे कभी अपने किसी बयान पर कायम नहीं रहे, इसलिए वे क्या करते हैं, यह तो समय ही बताएगा।“
उन्होंने आगे कहा, ” मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट छोड़नी पड़ी क्योंकि उन्हें हार का डर था इसलिए वे जंगपुरा आए हैं। पिछली बार वे पटपड़गंज सीट पर मुश्किल से हार से बच पाए थे। मैं समझता हूं कि कम से कम मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को अपनी सीट नहीं छोड़नी चाहिए। मैं चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव लड़ें, क्योंकि उन्होंने यहां की जनता से जो कई वादे किए थे, वे अधूरे रह गए हैं और जनता उन्हें सबक सिखाने के मूड में है।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब तक 30 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। लेकिन, भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही भाजपा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर