गोटेगांव. भारत में सरकार गंदगी समाप्त करने के लिए कितना भी जतन कर ले परंतु धरातल पर स्थिति में सुधार संभव होता नहीं दिख रहा है. स्वच्छ भारत अभियान, आज हमारे संवाददाता ने गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम उमरिया का दौरा किया जहां पर ग्राम के आरंभ से ही गंदगी के साथ कूड़ा करकट के ढेर दिखाई देने लगे. नालियों का निर्माण भी नहीं हुआ एक तरफ नाली है तो दूसरे तरफ नहीं लिहाजा सड़कों पर पानी बहता रहता है.
ग्राम पंचायत प्रतिनिधि पंचायत के विकास का झूठा डिडोंरा पीटा जाता हैं परंतु जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि यदि ग्राम का दौरा करके देखें तो स्वच्छता के विपरीत ही कहानी मिलेगी.भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता के नाम पर समूचे देश में करोड़ों रुपया खर्च किया जाकर स्वच्छता को अपनाने के अनेकानेक प्रयास किए जा रहे हैं.
परंतु उमरिया ग्राम ठीक इसके विपरीत कार्य को अंजाम देने पर तुला है ग्राम उमरिया के वाशिंदों को ग्राम में नाली निर्माण के साथ सड़कों पर लगे कचरा,चारा भूसा आदि के ढेर शासकीय योजनाओं को पलीता लगा रहीं हैं तो वहीं जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए हैं शासन के नुमाइंदे ध्यान दे ऐसा आग्रह ग्राम की जनता कर रही है.