जबलपुर. माढ़ोताल पुलिस को राजीव नगर निवासी भागीरथ अहिरवार उम्र 49 वर्ष सूचना दी कि उसका भाई राकेश अहिरवार उसके मकान के बगल वाले मकान में रहता है. जो कि पुट्टी पेंट का काम करता है. 14 दिसंबर को उसके भाई राकेश अहिरवार ने काम से आने के बाद लेवर पेमेंट किया. उसके बाद अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पिया और सो गया.
सुबह लगभग 11 बजे बहू विनीता अहिरवार ने बताया कि पति राकेश अहिरवार के मुंह से झाग निकल रहा है एवं उन्हें बेचैनी हो रही है. जिसके बाद राकेश को उपचार के लिये मेडिकल में भर्ती कराया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.