जबलपुर. तिलवारा थाना क्षेत्र में बीती रात हादसे एक युवक किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम घाना निवासी तकीलाल बर्मन ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे नागपुर से जबलपुर आने वाले हाईवे पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35-40 वर्ष का डिवाईडर से चिपका हुआ पड़ा था.
उसने पास जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी था. जिसके चेहरे एवं नाक से खून निकल रहा था. संभवत किसी वाहन से टकराने से मृत्यु हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.