शहडोल, देशबन्धु. रेलवे मजदूर कांग्रेस और एन एफ आई आर का संकल्प है, कि रेल कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम(ओपीएस) हर हाल में लागू करा कर रहेंगे. बिलासपुर जोन में मजदूर कांग्रेस को एकल मान्यता मिली है और रेल प्रशासन सिर्फ मजदूर कांग्रेस के साथ बैठक और संवाद कर सकेगा.
मजदूर कांग्रेस की पूरी टीम रेल कर्मचारियों की हर परेशानी में उनके साथ खड़ी नजर आएगी. यह बात मंगलवार को शहडोल में रेलवे मजदूर कांग्रेस के बिलासपुर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही.
यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में विजय पताका फहराने के बाद रेलवे कॉलोनी में स्थित मजदूर कांग्रेस के कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम हुआ.
स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष श्री राव ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब प्रभु श्रीराम का मंदिर बनवा सकती है और धारा 370 को खत्म कर सकती है, तो रेल कर्मचारियों को उनका हक ओपीएस क्यों नहीं देती. उन्होंने कहा कि मजदूर कांग्रेस और एनएफआईआर ने ओपीएस के लिए संघर्ष किया है और उसी का परिणाम है, कि आज पूरे देश में 15 रेलवे जोन में बहुमत पाकर एन एफ आई आर सबसे बड़ी यूनियन बन गई है.
जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री राव ने कहा कि बिलासपुर जोन से लाल झंडा को उखाड़ने में कर्मचारियों ने जिस मेहनत और एकता का परिचय दिया है, उसके लिए संगठन हमेशा ऋणी रहेगा. उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी यूनियन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने मर्यादा में रहकर चुनाव में भाग लिया है, उनके लिए तो मजदूर कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं, लेकिन जिन्होंने अमर्यादित और व्यक्तिगत टिप्पणी की है, वे कांग्रेस में आने के बारे में सोचना भी भूल जाएं. शहडोल के संबंध में उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि रेलवे फुटबॉल मैदान में बैठने के लिए स्टैंड और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राकेश कटारे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निगम, मजदूर कांग्रेस के नेता सीएन सिंह, बालकृष्ण बंगारी, हरीश सिंह सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे. मंचासीन सभी नेताओं का माल्यार्पण से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के उपरांत मजदूर कांग्रेस के कार्यालय से विजय-आभार रैली निकाली गई जो रेलवे कॉलोनी का भ्रमण करने के पश्चात कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई.