बीजिंग, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। 17वां दुबई व्यापार एक्सपो 17 दिसंबर को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुआ। एक्सपो चीनी ब्रांड्स को प्रदर्शित करने और चीन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे मध्य पूर्वी देशों के बीच आर्थिक और व्यापार आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी ने 80,000 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी क्षेत्र के साथ नई ऊर्जा, मशीनरी, कपड़ा, फर्नीचर सहित आठ उद्योगों की लगभग 2,200 चीनी कंपनियों को आकर्षित किया। इसने चीनी ब्रांड्स के आकर्षण और बाजार प्रतिस्पर्धात्मकता को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया।
यूएई बाजार की अनूठी विशेषताओं और औद्योगिक विकास के रुझानों का गहन विश्लेषण प्रदान करने के लिए प्रदर्शनी के दौरान ‘चीन-यूएई टेक्सटाइल बिजनेस फोरम’ भी आयोजित किया जाएगा। जहां प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष बाज़ार जानकारी और व्यावसायिक सलाह प्रदान की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/