मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति जिंटा सामाजिक मुद्दों से भी सरोकार रखती हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह इटली सरकार के केमिकल कैस्ट्रेशन (रासायनिक बधियाकरण) कानून की तारीफ करती आईं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने भारत सरकार से भी देश में बलात्कार करने वालों के लिए ऐसे ही कानून की मांग की।
अपने एक्स हैंडल पर ब्रिक्स के एक पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ” इटली बलात्कारियों और अपराधियों के लिए रासायनिक बधियाकरण को वैध बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्या आप इससे सहमत हैं?”
अभिनेत्री ने इटली में पारित कानून की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, “ क्या शानदार कदम है! उम्मीद है कि भारत सरकार भी कभी ऐसा ही करेगी। आप लोग क्या सोचते हैं? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए बिल्कुल भी सहनशीलता न बरती जाए।”
फिल्म इंडस्ट्री को ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘झूम बराबर झूम’, जैसी सफल फिल्में के लिए मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भारत में भी बलात्कार के अपराध के लिए और अधिक कठोर सजा की वकालत की। ब्रिक्स नौ देशों – ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात का एक संगठन है।
कानून के बारे में पोस्ट से पहले प्रीति ने एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “जिस देश में आप रहते हैं उसका समर्थन करें या जिस देश का समर्थन करते हैं, उसमें रहें। आज का विचार।” अभिनेत्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए।
गंभीर हो या मजाकिया, जिंटा हर तरह के पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को गुलजार रखती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रकृति के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए कहा था कि हमें प्रकृति को कुछ वापस करना चाहिए।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा था, “मैंने यह हिमालयन देवदार का पौधा लगभग तीन साल पहले लगाया था। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यहां की सर्दी बढ़ गई और सफेद हो गई। ऐसे पल जीवन को सही मायने देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व भी बताते हैं।“
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर पौधे की पहले और बाद की तस्वीर पोस्ट की। पहली दो तस्वीरों में अभिनेत्री पौधे की देखभाल करती दिख रही हैं, वहीं आखिरी तस्वीर में 30-40 मीटर तक देवदार बर्फ से ढका नजर आया था। बता दें, प्रीति जिंटा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की हैं। अभिनेत्री का जन्म शिमला में हुआ था।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी