गांधीनगर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के अपने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है।
सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर बीजेपी 149 सीटों पर आगे चल रही थी।
कांग्रेस में भारी गिरावट देखी गई। वह केवल 19 सीटों पर आगे चल रही थी।
आम आदमी पार्टी (आप) नौ सीटों पर आगे चल रही है।
भाजपा ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भाजपा को वोट देने और सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की थी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हर्ष सांघवी, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर जैसे पार्टी के बड़े चेहरे अपनी-अपनी विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं।
गुजरात में जीत माकपा के अलावा बीजेपी को लगातार सात विधानसभा चुनाव जीतने वाली एकमात्र पार्टी बना देगी। 1977 से 2011 तक 34 वर्षों तक पश्चिम बंगाल पर शासन करने वाली माकपा ने भी लगातार सात चुनाव जीते थे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी