वाराणसी (यूपी), 27 फरवरी (आईएएनएस)। यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के विजिलेंस सेल ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (टेक्नीकल) पृथ्वीपाल सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति हासिल करने का आरोप लगाया गया है।
यूपीपीसीएल गोरखपुर जोन के विजिलेंस इंस्पेक्टर चंद्रभूषण प्रजापति द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर चितईपुर पुलिस के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
अधिकारी के मुताबिक, प्रजापति ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें जून 2022 में इस मामले की जांच सौंपी गई थी।
उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि सिंह ने अपनी जायज कमाई से ज्यादा खर्च किया। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उन्होंने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।
रिपोर्ट के अनुसार, जून 1986 से जून 2022 के बीच, सिंह ने 4.62 करोड़ रुपये कमाए और इसी अवधि में 5.60 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तरह उन्होंने अपनी वास्तविक आय से 97 लाख रुपये अधिक खर्च किए।
यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध है, इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सिंह दो साल से अधिक समय से वाराणसी में तैनात हैं।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम