शहडोल, देशबन्धु. युवा उत्सव 2024 की जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे की उपस्थिति में संपन्न हुई.
कार्यक्रम में उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन शहडोल डॉ. आर आर सिंह ने बताया कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुत्तार कार्यक्रम के आयोजन की सम्पूर्ण जवाब देही खेल और युवा कल्याण विभाग की है. तथा माय भारत पोर्टल पर समस्त प्रतिभागियों की ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन पंजीयन की जवाबदेही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों की है.
समस्त प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीयन 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा. प्रतिभागी समस्त विधाओं के शहडोल जिले के ही निवासी होंगे तथा उनकी उम्र 15-20 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए. इसके साथ ही बैठक में अन्य जानकारी भी दी गई.