सीधी देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी पुलिस प्रभारी विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोडी पुलिस ने 248 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफ जप्त करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
विशाल शर्मा जमोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुठिगवा में कुछ लोग अवैध नशीली कफ सिरप विक्रय हेतु रखे है. उक्त सूचना से थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखिविर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया.
जहॉ जानकारी सही पाये जाने पर मौके पर मौजूद सुनील विश्वकर्मा पिता दयाशंकर विश्वकर्मा निवासी बंजारी एवं अजय साहू पिता लखपति साहू निवासी रामपुर पटेहरा थाना कोतवाली सीधी से भाईजी उर्फ प्रमोद कोरी पिता पतिराज कोरी निवासी अधियारखोह व अर्जुन केवट निवासी पिपरोहर के बारे में पूछताछ की गई जो वहा होना नही बतायें जिनको साथ में लेकर मनेजर गुप्ता के रिहायशी मकान में आरोपियों को दिये गये.
किराये के कमरे की तलाशी ली गई जिसमें तीन पेटी ऑनरेक्स कफ सिरप पाई गई जिसे खोल कर गिनती करने पर कुल 248 नग कीमती 44640 रूपये तथा आरोपी सुनील विश्वकर्मा से एक नग आईफ ोन व अजय साहू से एक नग एन्ड्राइड फ ोन दोनो कीमती 77 हजार रूपये कुल कीमती 1 लाख 21 हजार 640 रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया.
आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत दंडनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उक्त नशीली कफ सिरप जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष्य पेश किया गया है. उपर्युक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोडी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, सउनि गोविंदलाल साकेत, वीरभान साकेत, आरक्षक सुनील बागरी, सतीश तिवारी, राजू यादव, महिला आरक्षक कृति त्रिपाठी का अहम योगदान रहा.