नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद परिसर में गुरुवार सुबह भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की मामले में अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि सभी को वीडियो देखना चाहिए, इसमें साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी को संसद परिसर में घुसने नहीं दिया गया है।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “मैंने वीडियो देखा है और उससे साफ-साफ पता चल जाएगा कि किसको धक्का लगा और किसको धक्का नहीं लगा है। मैं आपसे यही कहूंगा कि पहले मीडिया को उस वीडियो को चलाना चाहिए। मैंने भी खुद उस वीडियो को देखा है, जिसमें दिख रहा है कि राहुल गांधी संसद परिसर में जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भाजपा के लोगों ने उनको घुसने नहीं दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के नेताओं ने उनका विरोध किया और धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद राहुल गांधी वहीं से वापस चले गए। आप अगर उस वीडियो को देखेंगे तो अपने-आप सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी कि भाजपा के सांसदों की क्या साजिश थी।”
संदीप दीक्षित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ही नहीं, पूरा देश आंदोलित है। जिस तरीके से गृह मंत्री ने बाबा साहेब का नाम एक मजाक के तौर पर लिया। हमें यह भी मालूम है कि भाजपा ने कभी भी बाबा साहेब की बात पर यकीन नहीं किया है और न ही संविधान को कोई सम्मान दिया है। किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में इस तरीके से बात करना संसदीय ही नहीं किसी भी परंपरा का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमेशा उन लोगों के विरोध में खड़ी रही है और इसीलिए आज हम पूरे देश में हर जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।”
संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई। भाजपा ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने से दोनों सांसदों को चोट लगी है। हालांकि, कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और भाजपा पर ही आरोप लगा दिया।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे