जबलपुर. माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत मरघटाई के अंदर आग ताप रहे एक युवक पर एक असमाजिक तत्व ने पुरानी रंजिश के कारण चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक के भाई व अन्य युवकों ने बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी 26 वर्षीय विनय कोल व उसका छोटा भाई करन कोल व अनुराग और कार्तिक कोल बीती रात करीब नौ बजे मरघटाई के अंदर आग जलाकर ताप रहे थे. उसी दौरान मोहल्ले का साहिल उर्फ बिट्टू कोल मरघटाई के अंदर आया और करन कोल को पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगा.
करन ने गालियां देने से मना किया तो साहिल उर्फ बिट्टू ने करन को जान से मारने की नियत से चाकू से कमर के ऊपर बाएं तरफ मारा, जिससे करन गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. करन के भाई विनय व अन्य ने बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.