पन्ना. पन्ना जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अनेक निर्माण तथा विकास कार्य ग्राम पंचायतो द्वारा कराये जा रहें है. लेकिन अनेक ग्राम पंचायतो में चुनाव रंजिश तथा ग्राम पंचायत के चुनाव में हारने वाले प्रत्याशीयों द्वारा झूठी शिकायते कराकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी प्रकार का मामला ग्राम पंचायत पहाड़ीखेड़ा का प्रकाश मे आया हैए ग्राम पंचायत की सरपंच संगीता मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया कि मै अगस्त 2022 में सरपंच निर्वाचित हुई थीए तथा शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही एवं मूलभूत विकास संबंधित योजनाए ग्राम पंचायत में स्वीकृत की गई थी.
उक्त योजनाओ को विधिवत ढंग से संचालित किया गया हैए हमारी ग्राम पंचायत में फसल सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गयाए जिसमें अनेक कृषको को उसका लाभ हुआए ग्राम पंचायत में ही चन्देल कालीन पुराने बाउन्ड्री का जीर्णेद्धार कार्य कराया गयाए एवं गंगाजल सवंर्धन योजना अन्तर्गत उक्त जल श्रोत को पुनरजीवित करने का कार्य किया गया.
जिससे ग्राम पंचायत के लोगो की जो पेयजल की समस्या थीए वह पूरी तरह से हल हो गई तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगो को शुद्ध एवं स्वच्छ पानी उपलब्ध हो रहा है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीएसआर मद से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया.
विधायक निधी से भी सामुदायिक भवन बनाया गया. खेल मैदान तैयार कराकर स्टेडियम बनाया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के खेल प्रतिभा बृद्धि का लाभ प्राप्त हुआए पहाड़ीखेड़ा ग्राम पंचायत मे ही नाला पर रपटा ए शेड बनाया गया. जिससे किसानो की सिचाई लगातार हो रहीं हैए तथा नल जल येजना के माध्यम से ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगो को पेयजल उपलब्ध हो रहा है.
बस स्टैन्ड क्षेत्र में बजार बैठकी का कार्य बकायदा निविदा के माध्यम से ठेका पर दिया गया हैए इस प्रकार से ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य किये जा रहे हैए तथा समय समय पर जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारीयों द्वारा निरीक्षण भी किया गया है.
जिसमें समस्त कार्य विधिवत ढंग से कराये गये है. लेकिन चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगो द्वारा अनावश्यक रूप से झूठी शिकायते करके बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. सरपंच श्रीमति मिश्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राम पंचायत क्षेत्र का लगातार विकास करना है.