जबलपुर. नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक-युवतियों को अपना शिकार बनाने वाले जालसाजों का गिरोह सक्रिय है. ऐसा ही एक मामला गोराबाजार क्षेत्र में सामने आया, जहां दो महिलाओं ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर एक युवती को एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे चालीस हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से ले लिये, लेकिन एक साल बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत गोराबाजार पुलिस थाने में दर्ज करायी.
पुलिस ने बताया कि बिलहरी नर्मदा नगर निवासी अनामिका पांडे ने लिखित शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि रागनी बंसल, कविता सागर व उनके साथ के अन्य चार लोगों ने स्वयं को एयरपोर्ट अथॉरिटी में होने का बताते हुए उसकी नौकरी एयरपोर्ट में लगवाने का झांसा दिया.
जिसके लिये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग-अलग तिथियों में जनवरी 2024 में उससे लगभग चालीस हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से ले लिये. इसके बाद फरवरी माह से उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया. थक हारकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.