मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमीषा पटेल ने निर्देशक अनिल शर्मा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमीषा शुरू में सास की भूमिका निभाने से कतरा रही थीं। अभिनेत्री ने कहा वो कभी भी सास की भूमिका नहीं निभाएंगी। अभिनेत्री कई साल बाद गदर-2 में अभिनेता सनी देओल के साथ दिखी थीं।
अभिनेत्री ने एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने उस लेख का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें अनिल शर्मा ने अपने दावे किए थे।
उन्होंने लिखा, “अनिल शर्मा जी मुझे लगता है कि आपने ‘गदर 2’ की कहानी और क्लाइमेक्स को गलत समझा है। सकीना सिर्फ जीती की मां है, क्योंकि वह 23 साल पहले ‘गदर 1’ में तारा की पत्नी थी। सकीना कभी-भी किसी की सास नहीं बन सकती, और न ही वह कभी बनेगी।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अनिल शर्मा जी, ये सिर्फ एक फिल्म है। किसी परिवार की असलियत नहीं, इसलिए स्क्रीन पर मुझे यह तय करने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन, मैं कभी-भी ‘गदर’ या किसी और फिल्म में सास का किरदार नहीं निभाऊंगी, चाहे मुझे 100 करोड़ रुपये ही क्यों न दिए जाएं।”
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अनिल शर्मा, जैसा कि आप और सभी जानते हैं। मैंने ‘गदर 2’ में केवल एक मां की भूमिका निभाई है, क्योंकि 23 साल पहले ‘गदर 1’ में भी मैंने यही किरदार निभाया था। मुझे इस पर गर्व है और हमेशा रहेगा। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहूंगी कि मैं कभी-भी सास का किरदार नहीं निभाऊंगी।”
इसके बाद, अभिनेत्री ने फिल्म फ्रेंचाइजी में अपने किरदार को लेकर प्रशंसकों के प्यार के बारे में बात की।
उन्होंने लिखा, “इसके अलावा, अनिल शर्मा के प्रशंसक तारा और सकीना को ससुर और सास के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। वे अपनी तारा को सिर्फ एक हीरो और सुपर हीरो के रूप में देखना पसंद करते हैं। आज मैं आपको वनवास के लिए शुभकामनाएं देती हूं। आप हमेशा चमकते रहें। यह आपके लिए एक खास दिन है, और मैं आपके लिए दुआ करती हूं।”
इससे पहले, अभिनेत्री और निर्देशक के बीच कुछ मतभेद होने की खबरें आई थीं। अमीषा ने अनिल के प्रोडक्शन द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार पर नाराजगी जताई। लेकिन, उन्होंने प्रोडक्शन को बचाने और ‘गदर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने में मदद करने के लिए ज़ी स्टूडियो की सराहना भी की।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर