पन्ना. शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में विश्व ध्यान दिवस का आयोजन क्रीडा विभाग द्वारा महाविद्यालय में किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर श्री संजय सिंह जी टीआरएस कॉलेज रीवा से रसायन शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष एवम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस पी एस परमार सर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जिला कॉर्डिनेटर संजय सिंह जी द्वारा ध्यान विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया.
जिसे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से सुना एवं अपने जीवन में नियमित ध्यान के अभ्यास हेतु अपनाने की बात कही. अध्यक्ष महोदय ने वर्तमान जीवन में हो रही विभिन्न समस्याओं में ध्यान की उपयोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए, तत्पश्चात ध्यान की प्रैक्टिस सभागार में सभी के समक्ष कराई गई कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र यादव, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर धरमू कुशवाह द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर सतीश त्रिपाठी.
भौतिक विभाग से डॉक्टर नंद कुमार पटेल डॉक्टर एस जी सिंह,एनसीसी अधिकारी डॉक्टर सिद्धू सिंह वाणिज्य विभाग से डॉक्टर सचिन गोयल, डॉक्टर गजेंद्र नामदेव जी उपस्थित रहे.आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के 120 से अधिक छात्र एवम छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी. कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी महाविद्यालय के द्वारा की गई .