पन्ना, शाहनगर. शाहनगर में कांग्रेस पार्टी की आयोजित बैठक में सामाजिक संगठन आदिवासी दलित क्रांति सेना शामिल हुआ.आदिवासी दलित क्रांति सेना शाहनगर इकाई- पन्ना के अध्यक्ष रवि धुर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शाहनगर क्षेत्र का वन विभाग लगातार आदिवासियों के साथ अत्याचार कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी संबंध में 7 नवंबर से लगातार शाहनगर क्षेत्र में वन विभाग का घेराव, चक्का जाम, पुतला दहन कर प्रदर्शन किया जा रहे हैं पर शासन- प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है.
कुंभकरण नींद से जगाने के लिए आदिवासी दलित क्रांति सेना संगठन द्वाराआगामी समय में जेल भरो आंदोलन तथा शाहनगर से पन्ना की ओर पदयात्रा की योजना बना रही है.एक बड़ा आंदोलन को देखते हुए शाहनगर इकाई द्वारा कांग्रेस पार्टी से ज्ञापन सौंप कर मदद की मांग की है संगठन को कांग्रेस के नेताओं ने आश्वासन भी दिया है. संगठन को जिला प्रभारी श्री यादव द्वारा कहा गया कि जल जंगल जमीन का अधिकार आपका है जिसे आपको दिलाया जाएगा.
जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह जी ज्ञापन लेकर अनुभागी अधिकारी महोदय शाहनगर को दूरभाष से फोन पर कहा से कहा कि आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासियों के साथ खड़ा है पगरी ग्राम वासियों को आप उचित न्याय करें मैडम ने शीघ्र ही निराकरण करने को कहा गया.आदिवासी दलित क्रांति सेना इकाई- शाहनगर द्वारा कांग्रेस पार्टी को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रवि धुर्वे, हाकम आदिवासी, सरदार सिंह, कल्याण सिंह अन्य साथी उपस्थित रहे.