जबलपुर. शराब के लिए रूपये नहीं देने पर आरोपियों ने युवक पर डंडे से हमला कर दिया. जिसके कारण युवक को सिर में चोट आई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
भेडाघाट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मटर मंडी सहजपुर मे पल्लेदारी करता है. वह गत रात्रि लगभग 9-30 बजे वह मटर मंडी सजहपुर से मजदूरी करके घर लौट रहा था गौरव साहू के घर के सामने अभिषेक और करिया खड़े थे करिया कोल शराब के नशे में उसे अकारण गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो करिया कोल ने डंडा से उसे सिर में मार कर चोट पहुॅचा दी है रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.