नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इस तरह स्टोक्स के चोटों से ग्रस्त करियर में एक और झटका आया है।
स्टोक्स हैमिल्टन में तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, और दौरे के बाद के आकलन ने इसकी गंभीरता की पुष्टि की थी।
33 वर्षीय स्टोक्स जनवरी में सर्जरी कराएंगे, हालांकि उम्मीद है कि इससे उनके टेस्ट करियर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम मई के अंत तक रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलेगी। स्टोक्स को पहले ही फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था।
लगातार चोट से पहले स्टोक्स क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर में से एक माने जाते थे। बाद में उनकी गेंदबाजी पर चोट का काफी असर पड़ा। इस समय स्टोक्स बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों तौर पर निरंतर योगदान देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
स्टोक्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सोमवार रात को पोस्ट किया, “कुछ और बाधाओं को पार करना है … चलो फिर!
“मेरे पास इस टैंक में बहुत कुछ बचा है और मेरी टीम और इस जर्सी के लिए बहुत अधिक खून, पसीना और आंसू बहाने हैं।”
ज्ञात हो कि यह 2024 की दूसरी छमाही में स्टोक्स की दूसरी हैमस्ट्रिंग चोट है, इंग्लैंड की हंड्रेड प्रतियोगिता में खेलते समय भी उन्हें बाहर ले जाया गया था। इस चोट ने उन्हें श्रीलंका की घरेलू टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान के दौरे पर पहले टेस्ट से बाहर कर दिया था।
इंग्लैंड 2023-2025 साइकिल के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में छठे स्थान पर है, 22 टेस्ट मैचों में संभावित अंकों का 43.18% हासिल कर रहा है। इसका मतलब है कि बैजबॉल क्रिकेट का अगुवा इंग्लैंड एक बार फिर लॉर्ड्स में फाइनल तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस रेस में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मैच खेलने की रेस है।
–आईएएनएस
एएस/