जबलपुर. गोरखपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हाथीताल जनता कॉलोनी निवासी एक डॉक्टर के साथ उसके ही केयरटेकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि हाथीताल जनता डेयरी निवासी 47 वर्षीय उत्सव कटकवार मेडिकल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ है. बीती रात करीब ग्यारह बजे वह किसी काम से वापस अपने घर पहुंचे, जहां घर के दरवाजे खुले हुए थे और उनके पिता घर में थे. उनके यहां विजय नगर करमेता निवासी 32 वर्षीय रूपांशु श्रीवास्तव केयरटेकर के रूप में काम करता है, जो कि उन्हें घर में नहीं दिखा. जिसे देखने के लिये वे घर की छत पर गये. जैसे ही उन्होंने अपने केयरटेकर रूपांशू को आवाज दी, तो वह शराब के नशे में मिला.
वो कुछ बोलते इससे पहले ही रूपांशू के तीन साथियों ने पीछे से डॉक्टर को पकड़ लिया और सभी लोग शराब पीने के लिये दो हजार रुपयों की मांग करने लगे. डॉक्टर ने रूपये देने से मना किया तो सभी ने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए किसी नुकीली चीज से हमला कर उन्हें चोट पहुंचा दी. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.