जबलपुर. घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामहरक का बगीचा स्थित एक घर में दो बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क-कर आग लगा दी, आग से घर में बनी दुकान के सामने रखी फर्नीच की लकड़ी जलकर खाक हो गई,वहीं दुकान के अंदर का सामान भी जल गया, गनीमत रहीं कि दुकान के अंदर सो रहा युवक बाल-बाल बच गया.
उसने आग की लपटे देख चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया, जिससे आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. पूरा घटनाक्रम समीप लगे एक सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि राम हरक का बगीचा निवासी 56 वर्षीय रामचरण साकेत बीती रात अपनी पत्नी चंद्रवती को लेकर मालवीय चौक स्थित शीतल छाया अस्पताल में उपचार कराने के लिये लेकर गये थे. उनका बेटा शशांक घर में ही स्थित दुकान में सो रहा था. उनकी दुकान के सामने फर्नीचर की लकडिय़ां रखी हुयी थी. रात लगभग 1-30 बजे से 2 बजे के बीच मोहल्ले का रज्जन कुचबंधिया एवं सत्यम कुचबंधिया ने शटर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
जिससे दुकान के सामने रखे फर्नीचर की लकड़ी एवं शटर के अंदर आग फैल गयी और दुकान में रखा सामान भी जल गया. उनके लड़के शशांक ने आग की लपटे दखे चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया.
जिससे आसपास के लोग पहुंचे गये, जिन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया. उक्त पूरा घटनाक्रम समीप लगे एक सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया. जिसमें रच्चन कुचबंधिया व सत्यम कुचबंधिया आग लगाते हुए और भागते हुए दिख रहे है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.