जबलपुर. लोकायुक्त सागर की टीम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा. लोकायुक्त ने सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुुटारी गांव में हुए विकास कार्यो के 2 लाख रूपये का बिल लंबित था. बिल भुगतान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा ने सरपंच राज कुमार मिश्रा से 10 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी. जिसकी शिकायत सरपंच के द्वारा लोकायुक्त में की गयी थी.
शिकायत की पुष्टि करने के बाद शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम 20 हजार रूपये लेकर सीईओ कार्यालय पहुॅचा. सीईओ ने जैसे भी रिष्वत की रकम लेकर रखी तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
लोकायुक्त ने आरोपी सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. उक्त कार्यवाही डीएसपी मंजू सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम के द्वारा की गयी. इस कार्यवाही से सीईओ कार्यालय में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी थी.