सतना, देशबन्धु. सरकारी वेयरहाउस से किसानों को मिलने वाली यूरिया अब व्यापारियों के गोदाम तक पहुंचाई जा रही है. इस गड़बड़ी से किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल वेयर हाउस में किसानों के लिए आई यूरिया सीधे व्यापारियों के गोदाम में पहुंच रही है. सरकारी वेयरहाउस से यूरिया की जमाखोरी और कालाबाजारी का यह मामला किसानों की समस्याओं को और बढ़ा रहा है. तस्वीरों मे दिख रही ये गाड़ी देवराजनगर के सरकारी वेयरहाउस से आकर रामनगर के थाना चौराहे पर स्थित फूलचंद गुप्ता की दुकान मे उतारी जा रही है.
यूरिया का ये बड़ा हिस्सा किसानों को मिलने के बजाय व्यापारियों के निजी गोदामों में जमा हो रहा है. व्यापारी इसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. खबरों के अनुसार खाद विभाग के कुछ अधिकारी इस गैर कानूनी गतिविधि में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बड़े गोदामों में खाद की जमाखोरी की जा रही है और फिर इसे बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है इस कारण आम किसान समय पर और उचित मूल पर खाद नहीं प्राप्त कर पा रहा है.
कृषि विभाग ने दी खुली छूट
रामनगर स्थित कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी विष्णु त्रिपाठी की प्रीत किराना स्टोर जो फूलचंद गुप्ता की दुकान है उस पर विशेष कृपा है जिससे वेयर हाउस से सीधे यूरिया और डीएपी खुले आम व्यापारी के यहा पहुंच रही है. महीने में मिलने वाला लिफाफा कृषि विस्तार अधिकारी के हाथ को कार्यवाही से रोके हुए हैं जिसके चलते जानकारी देने के बाद भी कार्यवाही नही हो पा रही है.
पूर्व मे हो चुकी है एफआईआर
रामनगर की प्रख्यात खाद की काला व्यापारी नाम से जाने जाने वाले फूलचंद गुप्ता के खिलाफ पूर्व में भी खाद की कालाबाजारी को लेकर रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अब फिर से यह खाद की कालाबाजारी कर रहा है और इस बार एक सफेद पोस नेता के संरक्षण में यह पूरा कारोबार कर रहा है जिससे अधिकारियों के कार्यवाही करने से हाथ पैर कांप रहे हैं और अधिकारी भी उस सफेद पोस नेता की जी हजूरी कर रहे हैं.