शहडोल, देशबन्धु. जयसिंहनगर के एक गांव में खेलते खेलते एक डेढ़ वर्षीय बालक कुएं में गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है,घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, और मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है, मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.घटना अटरिया गांव की है. पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही बालक अपने दादा-दादी के घर आया था.
जानकारी के अनुसार अभिषेक यादव पिता सोनू यादव 1 साल 6 माह की इस घटना में मौत हुई है, पुलिस ने बताया कि बालक अपने कुछ दोस्तों के साथ अटरिया गांव में अपने दादी के घर में खेल रहा था, तभी खेलते खेलते वह कुएं में गिर गया, परिजन अंदर थे, मां का ऑपरेशन हुआ था जिसकी वजह से मां घर के अंदर आराम कर रही थी,जब पिता और अन्य लोग बाहर निकले तो अभिषेक कहीं दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके बाद उसकी तलाश की गई तो पता लगा कि घर में स्थित कुएं में उसकी लाश पानी में दिखाई दी,जिसके बाद परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकला जब तक उसकी मौत हो चुकी थीं.
अभिषेक के पिता सोनू ने बताया कि वह अपनी पत्नी का ऑपरेशन करने अटरिया आपने घर एक सप्ताह पहले ही आया था, पुलिस के अनुसार सोनू यादव जिले के सीधी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर मजदूरी का कार्य करता है,पत्नी के ऑपरेशन के लिए वह अपने घर बीते दिनों पहले आया था, खेलते खेलते उसका पुत्र अभिषेक कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी,जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं से अभिषेक के शव को परिजनों ने बाहर निकाल लिया था,मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है.