रीवा देशबन्धु. जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक नव ब्याहता की जहर खाने के कारण मौत हो गई , लौआ कोठार निवासी मृतिका का विवाह 6 माह पूर्व हुआ था, महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं घटना को लेकर मृतिका आशिता पटेल के ससुराल पक्ष ने बताया कि मृतिका 2 दिन पूर्व ही अपने मायके से आई थी बीती शाम उसने जहर का सेवन कर लिया जिसकी जानकारी होने पर मृतिका को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई है बताया जा रहा है कि मृतिका का पति संतोष पटेल मुंबई में रहकर काम करता है और 2 महीने से वह घर नहीं आया है.
इधर मायके पक्ष ने भी बताया कि 2 दिन पूर्व वह अपने ससुराल गई थी और सब कुछ ठीक-ठाक था घटना दिवस उसने अपने पिता को फोन लगाया था और घर वालों के संबंध में जानकारी ली कुछ समय बाद पता चला कि आशिता ने जहर खा लिया है जानकारी मिलने पर जब वह अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने अपने परिजनों से फोन पर बात किया था. लेकिन इस दौरान वह परेशान नहीं लग रही थी. बल्कि हंसी-खुशी सभी परिजनों से बात किया. लेकिन इसके बाद उसने आत्महत्या क्यों कर लिया, यह परिजनों को समझ नहीं आ रहा है. बहरहाल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और सौंप दिया है.