चाकघाट देशबन्धु. चाकघाट से सोनौरी जाते समय सड़क के किनारे ग्राम झुरहवा (डीह) के बृजेश कुमार केवट ने गाडी धुलाई के लिए अपना जुगाडू दिमाग लगाकर अपनी पुरानी लूना मोटरसाइकिल को वाहन धुलाई मशीन में बदल दिया है जो उसे आंचल में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस अजीब वाहन धुलाई मशीन को देखने के लिए आने लगे हैं.
बृजेश कुमार केवट कक्षा दसवीं तक पढ़े हैं. ग्राम झुरहवा में रहते हैं. बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे थे और उनके पास एक पुरानी लूना मोटर साइकिल थी इस मोटरसाइकिल पर उन्होंने एक कंप्रेसर मशीन लगाकर बिना बिजली के गाड़ी धुलाई करने का काम प्रारंभ कर दिया है.
उनके इस हुनर के चलते बहुत से लोग उनके पास आकर गाड़ी धुलाने लगे हैं बृजेश कुमार ने चर्चा के दौरान बताया कि वह कक्षा दसवीं तक पढ़े हैं लेकिन उसके बावजूद भी अपने जुगाड़ू दिमाग से यह नई लूना को कंप्रेसर मशीन बनाकर लोगों की गाड़ी धुलाई कर रहे हैं.