पाटन देशबन्धु. नगर से सटे जुगिया रोड पर स्थित परम पिता वेयर हाउस में धान की खरीदी चल रही है जिसकी वजह से समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के लिए आस पास के किसान बृहता सेवा सहकारी संस्था के पाटन केंद्र पर धान से भरी ट्रालियां लेकर आ रहे है,लेकिन वेयर हाउस में खाली प्रांगण नहीं होने की वजह से किसान अपने टैक्टर ट्रालियां जुगिया सड़क पर खड़ी कर रहे हैं. जिसकी वजह से जाम के हालात आए दिन निर्मित होते हैं जिस वजह से आस पास के ग्रामीण बेहद परेशान हैं.
उक्त गोदाम से चंद कदमों की दूरी पर मिस्पा मिशन स्कूल संचालित होता है जहां अध्ययन करने वाले सैकड़ों छात्र छात्राएं बस,ऑटो,वेन सहित दो पहिया वाहनों से अपने परिजनों के साथ स्कूल आते जाते हैं लेकिन गोदाम में पर्याप्त वाहन पार्किंग नहीं होने से किसान अपनी टैक्टर ट्रालियां सड़क पर खड़ी करते हैं और स्कूली बच्चे भी जाम में फंस जाते है वैसे भी इस मार्ग पर आए दिन ट्रक फसने और ट्रक पलटने की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं.
रोजाना लगने वाले जाम की वजह से कभी कोई स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए ऐसी आशंका हर समय बनी रहती है. जानकार बताते है कि सेटिंगबाज वेयर हाउस मालिक अपने रसूख के चलते जरूरी सुविधाओं के अभाव के बावजूद जिले में बैठे अफसर ऐसे गोदामों को खरीदी केंद्र बना देते है जहां न तो सड़क है न ही गोदाम में उचित वाहन पार्किंग के लिए खाली प्रांगण है.
उसके बाबजूद भी केंद्र बना दिए जाते है वही नगर की मुख्य सड़कों पर कई वेयर हाउस आज भी खाली पड़े है और वर्षो से धूल खा रहे है जबकि उनके पास सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं है. लेकिन उनकी पैरवी करने वाला और उन के वर्षो से खाली पड़े वेयर हाउस के संबंध में पत्र देकर शासन प्रशासन को अवगत कराने वाला जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है जिस वजह से इनके गोदाम आज भी खाली पड़े हैं.
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि शासन ने जुगिया सड़क का निर्माण कराकर हमे सड़क की सौगात दी थी लेकिन वेयर हाउस एवं धान मिल में रोजाना ओवर लोड ट्रकों की धमाचौकड़ी की वजह से इस सड़क के एक डेढ़ साल में ही परखच्चे उड़ गए,ग्रामीणों ने बताया कि ट्रकों में क्षमता से अधिक लोड लेकर चलने से ही यह सड़क खराब हुई है. और निर्माण एजेंसी भी सड़क की मरम्मत करने तैयार नहीं है जिसकी वजह से ग्रामीण खराब सड़क में चलने मजबूर है.