शहडोल, देशबन्धु. पुलिस ने चंदन की लकड़ी की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 04 चंदन तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुढार पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन की घेराबंदी कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध चंदन की लकड़ी एवं देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस आदि कुल कीमत 4 लाख रूपये बरामद किया गया है.
बुढार पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान नायरा पेट्रोल पंप सरईकापा के तेज गति से आ रहे संदिग्ध वाहन मारुति जेन कार क्रमांक एम पी18 सी 0523 को रुकने का इशारा किया लेकिन कार जब नहीं रुकी तो पुलिस ने पीछा कर गुप्ता गोपालपुर तिराहा के पास कार को घेराबंदी कर रोक लिया.
पूछताछ एवं वाहन की तलाशी लेने पर उनके पास देशी कट्टा, 07 नग जिन्दा कारतूस एवं चंदन की लकड़ी एवं अन्य सामग्री पायी गई. पुलिस ने उक्त सामग्री को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याया संहिता एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
पुलिस ने मुकेश कचेर पिता महेश कचेर पिता ग्राम चन्नौड़ी, जागेश्वर सिंह निवासी ग्राम नेमुहा थाना बुढार, मुन्ना महरा महरा निवासी ग्राम हथगला चौकी केशवाही, कैलाश बाबू राठौर निवासी ग्राम अमलाई को इस मामले में गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से कार मारूती जेन, एक नग देशी कट्टा एवं 07 नग जिन्दा कारतूस, चन्दन की लकड़ी के सात टुकड़े, 04 नग मोबाइल फोन और 02 लकड़ी काटने की आरी को बरामद किया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में उनि उमाशंकर
चतुर्वेदी, सउनि रविदास संत, प्रधान आरक्षक भागवत प्रसाद, आरक्षक शिशिर सिंह, शिवशंकर सेंगर, करण कुमार एवं अरूण तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.