जबलपुर. माढ़ोताल थानांतर्गत छत पर पन्नी बिछाने के विवाद पर एक युवक के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर खपड़े से सिर पर हमला कर चोट पहुंचा दी. इस मामले में घायल पेशे से बेलदार ग्राम सूखा निवासी 40 वर्षीय मनोज चौधरी की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी बबलू चौधरी एवं बबलू के पुत्र सचिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही हैं.
पुलिस के अनुसार मनोज रविवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर की छत पर पन्नी बिछा रहा था. इसी दौरान उसके घर के पीछे रहने वाले आरोपी बबलू चौधरी एवं बबलू का लड़का सचिन चौधरी आकर बोले कि उनके घर की दीवार से सटाकर पन्नी न बिछाए. मनोज ने कहा कि उसके घर के अंदर पानी आ रहा है.
इसी बात को लेकर आरोपी पिता पुत्र ने उसके साथ गाली गलौज करने लगे. मनोज ने गालियां देने से मना किया तो दोनों ने मनोज के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर आरोपी बबलू चौधरी ने खपड़े से हमलाकर मनोज के माथे एवं सिर में चोट पहुंचा दी. रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.