जबलपुर. संजीवनी नगर थाना पुलिस ने श्याम नगर, परसवाड़ा में लगे एक जुआ फड़ पर छापा मार कर 7 जुआरी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 19 हजार 500 रुपये जब्त किए गए. थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया हैं.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साउथ/अपराध समर वर्मा तथा सीएसपी गोरखपुर एच.आर. पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 19 हजार 500 रूपये जब्त किये गये है. श्री द्विवेदी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्याम नगर, परसवाड़ा में कुछ व्यक्ति जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, श्याम नगर मे ऋषि तिवारी के घर के सामने बिजली के खम्बे के नीचे उजाले में जुंआरी ताश पत्तों पर रुपये-पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे.
जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के पीछे धनवंतरी नगर निवासी ऋषि तिवारी, छोटे जैन मंदिर के पास पुरवा निवासी विनय पटैल, लालकुआं पोलीपाथर, ग्वारीघाट निवासी संदीप कुमार, दीक्षितपुरा, गोपाल विहार, कोतवाली निवासी अविनाश दुबे, परसवाड़ा निवासी राजेश ठाकुर, श्रीराम नगर गुलौआ चौक मदनमहल निवासी अजय अग्रवाल, सागर कालोनी धनवंतरी नगर निवासी जय चौकसे को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के कब्जे से फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 19 हजार 500 रूपये जब्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. आरोपियों की धरपकड़ में उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह परिहार, कुंजीलाल मेहरा, आरक्षक सुरेन्द्र, रजनीश की सराहनीय भूमिका रही.