पन्ना. पन्ना जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम सुडोर में मामुली विवाद पर एक व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय बालक को सड़क पर पटक कर हत्या करने की घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार फरियादी धर्मेन्द्र चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा भतिजा गांव मे ही किराना दुकान के पास खड़ा था.
उसी दौरान गांव का सुनील चौधरी मुझसे विवाद करने लगा, तो मेरे भतिजे चिराग ने विवाद करने से मना किया तो आरोपी सुनील ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे सिर तथा अनेक अंगो मे उसे गंभीर चोटे आई, तत्काल हम लोग घायल चिराग को कटनी ईलाज के लिए ले गये लेकिन स्थिती गंभीर होने के चलते मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया गया.
वहां पर ईलाज के दौरान चिराग की मौत हो गई. धर्मेन्द्र की रिपोर्ट पर आरोपी सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. तथा आरोपी सुनील को पुलिस द्वारा मैहर से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय मे पेश किया गया. जहां पर न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया.