पन्ना. विद्युत मंडल पवई में लाइनमैन पद पर पदस्थ रहें लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 15 अपनी सेवा अवधि पूरी करने के बाद सेवानिवृत्ति हुए है, उनके सेवा निवृत्त होने पर विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. श्री मिश्रा ने लगभग 40 वर्ष तक विद्युत मंडल मे रह कर अपनी सेवाएं दी और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया है.
उनका व्यवहार सरल, शांत प्रिय एवं अपने कत्वर्य के प्रति ईमानदारी से कार्य किया है. सेवा निवृत्त होने पर विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई है. इस अवसर पर सतीश सैनी सहायक अभियंता विद्युत मंडल पवई सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा.