पन्ना. जिले के ग्राम पटना तमोली में चार दिवसीय सामवेद परायण सामवेद यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें चार दिनो तक अनुष्ठान चलता रहा, तथा समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया. जिसमें क्षेत्र के हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया.
उक्त धार्मिक कार्यक्रम में पूज्य स्वामी ऋतस्पति आर्य गुरुकुलम नर्मदापुरम, पूज्य स्वामी यज्ञदेव जी (यज्ञविधा ज्ञाता पतंजलि योगपीठ हरिद्वार), पूज्य आचार्य सत्यव्रत जी (रोहित हरियाणा) राजवीर जी, (भजनोपदेशक, सहारनपुर), आचार्य दीपक जी आर्य (वेदपाठी), आर्य मोहन जी श्रुतबन्धु (वेदपाठी) आदि विद्वानों द्वारा उक्त यज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया गया.