शहडोल, देशबन्धु. भारतीय स्टेट बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल के तहत नए वर्ष के पहले दिन कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. साइकिल पाकर इन छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे.
भारतीय स्टेट बैंक शहडोल की मुख्य शाखा के सामने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्राओं सुश्री चित्ररेखा सिंह, सुश्री मधु बैगा, सुश्री सरिता कोल, सुश्री सुधा सिंह, सुश्री पूर्णिमा अहिरवार, सुश्री कृष्णा बैगा और सुश्री मुस्कान बैगा को साइकिल वितरित की गयी. इस दौरान अतिथि के रूप में रघुराज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत मिश्रा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बी एल तिवारी और गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर सी गुप्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय
प्रबन्धक अमित भगत, मुख्य प्रबन्धक नितिन गोस्वामी, मनोज सिंह, क्षितेश्वर पटेल, प्रबन्धक हरेन्द्र कुमार, उप प्रबन्धक चंद्रहास वाघे और शशि कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.