बिलासपुर 2 जनवरी अभी तक. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बिलासपुर मंडल के नवागत मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) राजमल खोईवाल से भेंट की और उनका आत्मीय स्वागत किया. ट्रैक मेंटेनर मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने डीआरएम को नव वर्ष की बधाई भी प्रेषित की.
नवागत डीआरएम राजमल खोईवाल के साथ प्रथम अनौपचारिक मुलाकात में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने ट्रैक मेंटेनर साथियों के महत्वपूर्ण मुद्दे नाइट पेट्रोलिंग को 16 से कम करके 12 किलोमीटर किए जाने, साइकिल अलाउंस का आदेश जारी करने, रनिंग कर्मचारियों की प्रमुख मांग एमएसीपी देने और रनिंग कर्मचारियों के कार्यप्रणाली का जेपीओ जारी कर नियमानुसार कार्य कराए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा.
तत्काल निर्णय लिया जाएगा-डीआरएम
डीआरएम श्री खोईवाल ने मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वश्त किया कि आपके द्वारा जिन महत्वपूर्ण मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है, उस पर तत्काल अधिकारियों से बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर अंशुमन मिश्रा भी मौजूद रहे.
प्रतिनिधि मंडल में यह रहे शामिल
डीआरएम से भेंट करने वाले मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के प्रतिनिधि मंडल में केन्द्रीय पदाधिकारी जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डीके स्वाइन, संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री, अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री व अर्बन बैंक के डॉयरेक्टर आर के यादव, जी एस आईच व राजकुमार साडें, लोकतांत्रिक ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के संयुक्त महामंत्री शुभम उपाध्याय, महिला रेलवे मजदूर कांग्रेस से पीवी सुभाषिनी, श्रीमती सृष्टि दास, कार्मिक विभाग से राजकुमारी, रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी एम डब्लू इस्लाम, गोपी राव, आर के दास, राणा नंदी और रतीन्द्र कुमार धल आदि उपस्थित रहे.