शहडोल, देशबन्धु. मोबाइल दुकान में पीछे से सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है,दुकान के अंदर रखे कीमती मोबाइल एवं नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए हैं. दुकान मालिक जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान का सामान बिखरा पड़ा था, पीछे की ओर जब दुकान मालिक की नजर पड़ी तो दीवाल के पीछे बड़ा सा गड्ढा था, जिससे यह पता लग पाया कि सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के खामीडोल में बीती रात्रि की हैं.
मोबाइल दुकान संचालक विजय कुमार ने बताया कि वह शाम को अपने समय पर दुकान बंद कर घर चला गया. जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने शटर का ताला खोलकर शटर उठाया, तब अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. पीछे की ओर उसने देखा तो दीवाल में एक बड़ा सा छेद था, जिससे उसे यह पता लग पाया कि उसकी दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हो गई है. जिसके बाद विजय कुमार जायसवाल ने जैतपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की है.
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि मोबाइल दुकान में सेंध मारकर चोरी की घटना हुई है, दुकान के अंदर रखे कीमती मोबाइल एवं कुछ नगद रुपए चोरी हुए हैं. पुलिस के अनुसार यह चोरी कई हजार रुपए की है, शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.