नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट को लेकर नई दिल्ली विधानसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि इसका ट्रायल होना चहिए।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से कहा, “मैने अरविंद केजरीवाल की ऑडिट ड्राफ्ट रिपोर्ट देखी थी, जिसमें आठ करोड़ का एस्टीमेट बना। सबको पता होना चाहिए अगर किसी चीज का टेंडर हो जाता है, तो फिर उसमें एक रुपया भी नहीं बढ़ सकता। अगर बढ़ भी जाए तो आठ से 10 या 11 हो सकता है, लेकिन यह 32-33 करोड़ हो गया। इसमें ऐसे-ऐसे आइटम डाले गए हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेंगे। ऐसे में अरविंद केजरीवाल अपनी अय्याशी और विलास के लिए इतने पैसे खर्च किए वो अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझते हैं। माफ कीजिएगा किसी राजनेता के लिए हमें यह शब्द नहीं कहना चाहिए, लेकिन लेकिन जिसके घर 50 लाख का टीवी लगा हो और मिनी बार हो, उसको हम और क्या कहेंगे?”
पूरे देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो रहे एक्शन को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि “अगर कोई आदमी देश के बाहर से आता है, तो उस पर एक्शन होना चाहिए। मेरा सिर्फ यह निवेदन है कि उनके नाम पर जो हमारे अपने नागरिक हैं, उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए।”
वहीं, कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बनाएंगे के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह बहुत ही घटिया बयान है, किसी नेता से इतने गिरे हुए बयान की कभी उम्मीद नहीं की जा सकती। प्रियंका गांधी एक सम्मानित नेता हैं, किसी भी इंसान के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है। मैं आशा करूंगा कि पार्टी का हाईकमान उन पर केस करे।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट को लेकर नई दिल्ली विधानसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि इसका ट्रायल होना चहिए।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से कहा, “मैने अरविंद केजरीवाल की ऑडिट ड्राफ्ट रिपोर्ट देखी थी, जिसमें आठ करोड़ का एस्टीमेट बना। सबको पता होना चाहिए अगर किसी चीज का टेंडर हो जाता है, तो फिर उसमें एक रुपया भी नहीं बढ़ सकता। अगर बढ़ भी जाए तो आठ से 10 या 11 हो सकता है, लेकिन यह 32-33 करोड़ हो गया। इसमें ऐसे-ऐसे आइटम डाले गए हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेंगे। ऐसे में अरविंद केजरीवाल अपनी अय्याशी और विलास के लिए इतने पैसे खर्च किए वो अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझते हैं। माफ कीजिएगा किसी राजनेता के लिए हमें यह शब्द नहीं कहना चाहिए, लेकिन लेकिन जिसके घर 50 लाख का टीवी लगा हो और मिनी बार हो, उसको हम और क्या कहेंगे?”
पूरे देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो रहे एक्शन को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि “अगर कोई आदमी देश के बाहर से आता है, तो उस पर एक्शन होना चाहिए। मेरा सिर्फ यह निवेदन है कि उनके नाम पर जो हमारे अपने नागरिक हैं, उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए।”
वहीं, कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बनाएंगे के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह बहुत ही घटिया बयान है, किसी नेता से इतने गिरे हुए बयान की कभी उम्मीद नहीं की जा सकती। प्रियंका गांधी एक सम्मानित नेता हैं, किसी भी इंसान के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है। मैं आशा करूंगा कि पार्टी का हाईकमान उन पर केस करे।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी