अनूपपुर, देशबन्धु. बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटकोना शिव शक्ति (झल्लू) ढ़ाबा के पीछे सूनसान जगह पर कोयला का अवैध भंडारण की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 16 टन अनुमानित कीमती 79 हजार 150 को जब्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया एवं जप्त कोयले को थाना सुरक्षार्थ रखा गया.
मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली की शिव शक्ति ढावा के पीछे सूनसान जगह पर अवैघ कोयला भंडारित करके रखा गया है, जहां सूचना मिलते ही बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अवैध तरीके से लावारिस हालत में कोयला भंडारण पाया गया.
पूछताछ पर किसी व्यक्ति द्वारा उक्त कोयले का पर कोई वैद्य कब्जा होना नही बताया गया, जिसके बाद बरामद कोयले की मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई तथा मौके पर पंचनामा तैयार कर अवैध भंडारित कोयला का वजन तौल कांटा से कराया गया, जिसका वजन 16 टन पाया गया.
जिसे जब्त करते हुए अज्ञात के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच मे लिया गया है. उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, कमलेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक ईश्वर यादव, आरक्षक लक्ष्मण दांगी, प्रभाकर त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही.