शहडोल, देशबन्धु. सोमवार की शाम खाना खाकर घर से निकले वनकर्मी की मंगलवार की सुबह फांसी पर लटकती लाश मिली है, मृतक के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पत्नी से वनकर्मी ने यह कहते हुए घर से निकला था कि वह जल्द ही घूम कर वापस लौट आएगा. लेकिन वह नहीं आया, देर रात जब पत्नी ने फोन लगाया तब उसने कहा कि मैं जीना नहीं चाहता हूं.
जिसके बाद पत्नी रोते हुऐ पुलिस के पास आई और बीती रात इसकी जानकारी पुलिस को दी ,पूरी रात परिजनों के साथ पुलिस तलाश करती रही और मंगलवार की सुबह उसकी लाश फांसी में लटकती मिली है. घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र की है.
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले नीरज पिता सुखलाल (35) की लाश फांसी में लटकती मिली है. मृतक वन विभाग में पदस्थ था, बताया गया कि नीरज घर में बीती रात 8:00 बजे खाना खाकर निकला था, और पत्नी को यह कहते हुए घर से निकला कि वह जल्द ही वापस घर लौट आएगा. पत्नी इंतजार करती रही पर नीरज घर नहीं लौटा.
जब काफी रात हो गई और 11 बज गए तो पत्नी ने नीरज को फोन किया, नीरज ने फोन उठाया,और पत्नी से कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता,इतना सुनते ही पत्नी घबरा गई और उधर नीरज ने फोन काट दिया. पत्नी ने दोबारा फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद नीरज की पत्नी ने इसकी जानकारी घर के अन्य लोगों को दी, और परिजनों के साथ रात में ही सोहागपुर थाने पहुंच इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई.
पुलिस ने गंभीरता दिखाई और रात में ही साइबर सेल से मदद ली गई. लेकिन नीरज को जिंदा तलाशने में पुलिस और परिजन नाकाम साबित हुऐ. पुलिस ने बताया की महिला के साथ उसके परिजन हमारे पास पहुंचे थे, और इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी,हमने गुम इंसान दर्ज कर साइबर सेल से मोबाइल लोकेशन लेकर नीरज की तलाश की, नीरज के मोबाईल की लोकेशन सोहागपुर के आकाशवाणी के आसपास आ रही थी, हमने परिजनों के साथ काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
मंगलवार की सुबह घर के समीप स्थित एक तालाब में पेड़ पर फांसी में लटकता वनकर्मी का शव मिला है. सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पाण्डेय ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी मां को लिखा है की मां तुम मेरी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखना, मैं सुसाइड कर रहा हूं, और मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने प्रेरित नहीं किया है. और ना ही कोई ऐसी बड़ी वजह है जिससे मैं ऐसा कदम उठा रहा हूं. पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.