सतना, देशबन्धु. सायबर फ्रॉड से जुड़े एक बड़े मामले में सतना और रीवा के कुछ लोग पुलिस के निशाने पर थे. राज्य सायबर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और रीवा जिला पुलिस बल की मदद से मंगलवार के तड़के सतना शहर के कई इलाकों में दबिश दी गई. खबर है कि अलग अलग जगहों से इस टीम ने युवक- युवतियों को पकड़ा है.
रात के अंधेरे में की गई इस कार्रवाही से सतना शहर की पुलिस को अलग रखा गया था. खबर है कि करीब 10 संदेही पकड़े गए हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए विशेष टीम अपने साथ लेकर गई है.
सूत्रों के अनुसार, नजीराबाद निवासी साजिद खान पिता जाहिद खान को राज्य सायबर पुलिस जोन कार्यालय जबलपुर से नोटिस जारी हुआ था. अपराध क्रमांक 353/2024 में बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 61(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66सी, 66डी के संबंध में उससे पूछताछ की जानी थी. इस मामले में सतना और रीवा के कई युवक युवती संदेही और आरोपी हैं.
हैदराबाद से लेकर आई पुलिस
सूत्र बताते हैं कि साजिद पुलिस से बचकर हैदराबाद भाग गया था. जिसे प्रदेश की विशेष पुलिस टीम ने हैदराबाद की एक फैक्ट्री से पकड़ा और उसको सतना लेकर आई.
इसके बाद सतना में स्कालर्स होम स्कूल के पास पंजाबी मोहल्ला में किराना दुकान चलाने वाले सुमित पिता श्रीचंद को उठाया गया. फिर तुलसी नगर गौशाला चौक के पास से यीशू अग्रवाल पिता रामेश्वर को पकड़ा गया. पंजाबी मोहल्ला से ही टिंकल गर्ग को अंधेरे में उसके घर से पकड़ा.
नजीराबाद से मचा शोर: रात के अंधेरे में हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाही की खबर नजीराबाद से लगी. जब पुलिस की विशेष टीम ने यहां दबिश देना शुरू किया तो शहर में शोर मच गया. नजीराबाद बस स्टैंड के पास रहने वाले अंजर हुसैन पिता असलम को सुबह करीब 5 बजे उठाया गया. फिर नजीराबाद से ही अरमान, साहिल और आशिफ को पकड़ा. एक युवक संदीप चतुर्वेदी को पतेरी से पकड़ा गया है.