अनूपपुर, देशबन्धु. मध्यप्रदेश में 31 वर्ष के परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ईडी, सीबीआई एवं एसआईटी की त्रिस्तरीय निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने 7 जनवरी को कलेक्ट्रेट अनूपपुर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
जहां ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार पड़वार ने बताया कि म.प्र. का परिवहन विभाग संपूर्ण देश में 46 परिवहन चेकपोस्टों पर खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार के कारण कुख्यात है और इस संबंध में आम आदमी पार्टी तथ्यात्मक साक्ष्य वीडियो सहित केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को 2013 से निरंतर प्रेषित कर रही है.
इसके कारण गडकरी जी ने कई पत्र प्रेषित कर मध्यप्रदेश सरकार को चेक पोस्ट बंद करने के लिखित निर्देश दिए लेकिन उच्च राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के कारण प्रदेश में यह अवैध करोबार परिवहन माफिया के संरक्षण में निरंतर चलता रहा और जिसकी प्रमाणिकता भी सामने आई की आम आदमी पार्टी जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रही थी.
उसमें वर्तमान में मध्यप्रदेा के भोपाल जब्ती कांड में प्रमुखता से परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई और परिवहन विभाग के एक हवलदार के यहां से 54 किलो सोना, ढाई क्विंटल चांदी, करोड़ो रूपयेां की संपत्ति और करोड़ो रूपए नगद बरामद हुए.
जिस पर आम आदमी पार्टी ने परिवहन विभाग के 31 वर्ष की सीबीआई, ईडी एवं एसआईटी से त्रिस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने पर इससे कई गुना संपत्ति उजागर होगी और प्रदेश का समस्त कर्जा इस जब्त संपत्ति से ही शून्य हो जाएगा और प्रदेश का नागरिक कर्जे से मुक्त हो जायेगा.
जिस पर उन्होने तीन सूत्री मांगो जिनमें भोपाल में जब्ती कांड की निष्पक्ष जांच हेतु परिवहन विभाग के 31 वर्ष अर्था दिग्विजय सरकार, शिवराज सरकार, कमलनाथ सरकार, मोहन सरकार के कार्यकाल में कार्यरत समस्त परिवहन मंत्री, परिवहन विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संपत्ति की ईडी, सीबीआई एवं एसआईसी से जांच करवाई जाए.
नयागांव चेकपोस्ट पर 28 अगस्त 2015 को तत्कालीन कलेक्टर नंदकुमारम के निर्देश पर छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध सामग्री जब्त होने के उपरांत परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर जावद थाने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज थी लेकिन दवाब के कारण अभी तक उस पुलिस रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नही हे है.
उस रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही किए जाने तथा भोपाल जब्ती कांड में सौरभ शर्मा के यहां से जो लाल डायरी जब्त हुई है उसमें जिन सफेद पोश राजनेताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रांसपोर्टरों के नाम लिखे गए है उनको सार्वजनिक कर वैद्यानिक कार्यवाही की जाये.
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि उक्त कार्यवाही जिस जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है उन पर राजनीतिक एवं प्रशासनिक दवाब है और उसके कारण जांच एजेंसी स्वतंत्र जांच नह कर पा रही है जिस पर उन्होने भोपाल जब्ती कांड की जांच ईडी, सीबीआई एवं एसआईटी की त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराये जाने की मांग की है.