भुवनेश्वर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम को लेकर प्रवासी भारतीयों का उत्साह अपने चरम पर है। दुनियाभर में रह रहे भारतीय इस कार्यक्रम में शिरकत करने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। इस खास मौके पर सभी लोग अपने अनुभव साझा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की तारीफ कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वह बुधवार को इस कार्यक्रम में शिरकत करने ओडिशा पहुंच चुके थे।
वहीं, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कई प्रवासी भारतीयों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपना उत्साह बयां किया।
प्रख्यात संतूर वादक अभय रुस्तम सोपोरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है और मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस तरह के मंचों के माध्यम से हम न केवल अपने देश के विकास से जुड़े मसलों पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं, बल्कि अपनी संस्कृति को भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं आज प्रधानमंत्री के सामने पारंपरिक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरी इस प्रस्तुति का कार्यक्रम में आए सभी लोग लुत्फ उठा सकें।
इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक विकास गुप्ता ने इस कार्यक्रम के संबंध में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय आयोजन है, जिसमें कई प्रवासी भारतीयों को हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। मैं गुजरात से हूं, इसलिए प्रधानमंत्री के विचारों और उनके काम करने के तरीके से बहुत जुड़ा हुआ हूं। इस तरह के आयोजन एक-दूसरे के लिए अवसर पैदा करते हैं।
ओमान के प्रतिनिधि अल्केश जोशी ने इस कार्यक्रम के संबंध में कहा कि हम ओमान से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। हम भारत और ओमान के बीच के 5 हजार वर्ष पुराने रिश्ते के उत्सव का जश्न मनाने एकत्रित हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्राप्त हुई इस अभूतपूर्व उपलब्धि की हम दिल खोलकर प्रशंसा करते हैं।
ओमान के प्रतिनिधि किरण आशेर ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं 2013 से प्रवासी भारतीय हूं। मैं यह सभी जगह देख चुका हूं और आज इतने साल बाद यहां आया हूं, तो यह चीजें मुझे दोबारा से देखकर बहुत खुशी हो रही है। इसके अलावा, आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए उत्साहित हैं।
कनाडा की शोभना जया माधवन ने कहा कि मुझे 18वीं प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक हूं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने जा रहे हैं। हम सभी उन्हें सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं। भारत ने पूरी दुनिया को यह साबित कर दिया है कि अगर हम एकजुट हो जाएं, तो हम कुछ भी कर सकते हैं।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर