जबलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत स्टेट बैंक कालोनी में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी निकला. जिसके खिलाफ हत्या सहित 14 अपराधिक प्रकरण दर्ज थे. पुलिस शातिर अपराधी के दूसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है.
एएसपी शहर आनंद कलादगी ने बताया कि स्टेट बैंक कालोनी निवासी दिनेश बाजपेई उम्र 62 वर्ष घर में ताला लगाकर 2 जनवरी को परिजनों सहित कार से घूमने के लिए रात 9 बजे के लगभग निकले.
इस दौरान अज्ञात तत्व घर के अंदर घुसे और उपर कमरे में रखी आलमारी के लाकर तोड़कर सोने के हार, दो जोड़ी कड़े, एक नथ, दो बेंदी, एक पुखराज लगी अंगूठी, 10 अंगूठियां, पांच छोटी बड़ी चेन, 10 झुमके, एक ब्रेसलेटए एक हीरा जढ़ी सोने की अंगूठी, सोने के सभी आभूषण कुल वजनी 160 ग्राम एवं चांदी के लक्ष्मी, गणेश जी, सिंहासन, 10 जोड़ी पायल, 02 जोडी बड़ी पायल, 02 करधन, 50 जोड़ी बिछिया चोरी कर ले गये. देर रात 2 बजे के लगभग दिनेश बाजपेई घर आए तो देखा कि बालकनी में साड़ी बंधी है जो नीचे की ओर लटक रही थी.
इसके बाद चैनल गेट के ताले खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि हाल के दरवाजा का ताला कुंदा सहित टूटा हुआ था. अंदर पत्नी की दोनों अलमारियों के लॉकर खुले थे, जिसमें रखे जेवर गायब थे. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे, जिन्होने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले.
जिसके आधार पर पुलिस ने किशन कुशवाहा पिता लिक्खू कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी विनोवा भावे वार्ड कछियाना मोहल्ला थाना पनागर को क्षेत्रीय बस स्टेंड दमोहनाका से पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की तो किशन ने अपने साथी सुमित दाहिया निवासी अमखेरा बस्ती नम्बर एक गोहलपुर के साथ चोरी करना स्वीकार किया.
पुलिस ने आरोपी किशन की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर कछियाना मोहल्ला पनागर स्थित निर्माणाधीन कमरे में जमीन के नीचे से बरामद किये है. पुलिस को पूछताछ में आरोपी किशन ने बताया कि चोरी किए गए अन्य जेवर व मोटर साइकल सुमित के पास है. पुलिस ने जेवर बरामद कर फरार आरोपी सुमित की तलाश शुरु कर दी है.
हत्या कर चुके आरोपी एक दर्जन से अधिक अपराध है दर्ज-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी किशन कुशवाहा एक शातिर नकबजन एवं वाहन चोर है. जिसके विरूद्ध पनागर, गढ़ा, लार्डगंज, मदनमहल, संजीवनी नगर, गोहलपुर, विजय नगर, मंझोली, कटंगी मझगवॉ में 14 अपराध हत्या, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध हैं.