जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम ने माढ़ोताल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दीनदयाल ग्रीन सिटी रोड से एक तस्कर को दबोचा. जिसके पास से पुलिस ने दो किलों पंद्रह ग्राम गांजे कीमती चालीस हजार रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि बीती रात क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल पुलिस की संयुक्त टीम को पेट्रोलिंग के दौरान दीनदयाल चौक के आगे ग्रीन सिटी रोड़ में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पीठ में पि-ू बैग टंागे खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर पिटठू बैग को छुपाने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी कटरा बेलखेड़ा थाना पाटन बताया. जिसके पास से मिले पिट्टू बैग से पलिस ने दो किलो 15 ग्राम गांजा कीमती चालीस हजार रुपये का बरामद किया. पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए आरोपी से गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.