जबलपुर. शादी के बाद ग्यारह लाख रुपये मिलने के बाद भी दहेज लोभी युवक शांत नहीं हुआ. उसने और दहेज की मांग कर महिला को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया और मारपीट शुरु कर दी. पीड़िता ने प्रताडना से त्रस्त होकर थाने पहुॅचकर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया.
पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय प्रतिमा शुक्ला का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से सिहोरा वार्ड नंबर-3 निवासी शुभम शुक्ला के साथ हुआ था. पीड़िता का मायका ग्राम मटामर खमरिया में है. शादी के लगभग एक साल बाद से ही पति शुभम शुक्ला ने दहेज के लिये प्रतिमा को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया, सास ससुर भी पति सपोर्ट करते थे.
इसलिये वह शंात रही और अपने दो बच्चों का भविष्य देकर रिपोर्ट नहीं की. लेकिल दहेज लोभियों की प्रताडऩा दिनों दिन बढ़ती गई. जिसके बाद पीड़िता के पिता विष्णु कुमार चौबे ने वर्ष 2019 में पति के खाते में तीन लाख रुपये व फरवरी 2022 में पति के कहने पर मशीन खरीदने क लिये उमा माईंस प्रालि. के खाते में आठ लाख रुपये डाले थे.
इसके बाद गत् दिवस पति शुभम ने और रुपयो की मांग करते हुए उसके साथ पुनरू मारपीट की. रोजाना की प्रताडऩा से तंग आकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी पति शुभम शुक्ला के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे विवेचना में लिया है.